Full Width CSS

जल में पाये जाने वाले सूक्ष्मजीव पर टिप्पणी (Comments on Micro-organisms present in water BSC zoology)

जल में पाये जाने वाले सूक्ष्मजीव (Micro-organisms present in water)

जल में बहुत प्रकार के सूक्ष्मजीव पाये जाते हैं जिसमें मृतोपजीवी (Saprophytic) अत्यधिक मात्रा में पाये जाते हैं इनमें अनेक जीवाणु (Bacteria) एवं कवक प्रमुख होते हैं। शुद्ध जल में स्वपोपी जीवाणु (Autotrophic bacte ria) जैसे-बेसिलस (Bacillus), क्लोस्ट्रीडियम (Clostridium) के बीजाणु आदि पाये जाते हैं लेकिन प्रदूषित जल में कोलीफार्म जीवाणु ई. कोलाई (E-coli), स्ट्रेप्टोकोकाई (Streptococci) एवं लेक्टोबेसिलाई (Lactobacilli), प्रोटियस (Proteus) आदि की जातियाँ पायी जाती हैं। कवक के अनेक जातियों के बीजाणु एवं म्यूकर के बीजाणु आदि भी जल में पाये जाते हैं। जीवाणु के अतिरिक्त जल में विषाणु (Virus) भी पाये जाते हैं। जैसे—पोलियो, हेपेटाइटिस आदि के विषाणु भी जल में पाये जाते हैं।

जल में प्राणी प्लवक (Zooplankton) भी पाये जाते हैं। इकोसिस्टम में इन प्राणी को प्राथमिक उपभोक्ता कहा जाता है। जैसे—प्रोटोजोआ, रोटीफेरा, क्लेडोसी, कोपीपोडा आदि। इसके अलावा पादप प्लवक (Phytoplankton) भी जल में पाये जाते हैं। ये एककोशीय सूक्ष्मजीवी होते हैं। पादप प्लवक जल को शुद्ध करने में मदद करते हैं। जैसे- क्लोरोफाइटा, सायनोबैक्टीरिया आदि ।