रिक्तिका की संरचना तथा कार्य (Structure and function of the Vacuole)

रिक्तिका (Vacuole)

रिक्तिकाएँ कोशिकाओं के अंदर पायी जाने वाली एक अजीवित संरचना है जिसके अंदर द्रव (Sap) भरा होता है। बाहर की ओर से यह एक-स्तरीय झिल्ली द्वारा घिरा होता है, इसे टोनोप्लास्ट (Tonoplast) कहते हैं । रिक्तिका के अंदर पाये जाने वाले द्रव में अधिक मात्रा में खनिज लवण, वर्णक तथा उपापचय के फलस्वरूप बने बेकार पदार्थ पाये जाते हैं। युवा पादप कोशिकाओं में छोटी-छोटी अनेक रिक्तिकाएँ पायी जाती हैं। जैसे-जैसे कोशिकाएँ पुरानी होती हैं, वैसे-वैसे कोशिका के अंदर पायी जाने वाली रिक्तिकाएँ आपस में संयुक्त होकर बड़ी रिक्तिका का निर्माण करती हैं।

रिक्तिका के बाहर पायी जाने वाली झिल्ली 'टोनोप्लास्ट' अर्ध-पारगम्य (Semipermeable) होती हैं। यह कोशिका के अंदर प्रवेश करने वाली अतिरिक्त जल को बाहर निकालती है।

रिक्तिका के कार्य (Functions of Vacuoles)

1. यह कोशिका के अंदर स्थित अतिरिक्त भोजन के संचय का कार्य करती है।

2. यह ओस्मोरेगुलेशन (Osmoregulation) में सहायक होता है।

3. कुछ कोशिकाओं में रिक्तिकाओं के अंदर हाइड्रोलाइटिक एन्जाइम्स पाये जाते हैं तथा ये लाइसोसोम्स की तरह कार्य करते हैं।

4. अर्धपारगम्य होने के नाते ये पदार्थ के आवागमन में सहायक होते हैं।

5. फूल तथा फल का रंग उनकी कोशिकाओं की रिक्तिकाओं में उपस्थित घुलनशील वर्णक के कारण होता है।