Full Width CSS

NEET क्या है? इसकी तैयारी कैसे करे | NEET के बारे में सभी जानकारी

दोस्तों अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है तो आपने NEET का नाम जरुर सूना होगा | पहले NEET के स्थान पे AIPMT होता था जिसका पूरा नाम ALL INDIA PRE MEDICAL TEST होता है लेकिन अभी इसके स्थान पर NEET नाम का एक ENTRANCE TEST करवाया जाता है जिसके माध्यम से आगे SELECTION होता है |

NEET क्या है ? (WHAT IS NEET?)

दोस्तों इसका FULL FORM NATIONAL ELIGIBILITY ENTRANCE TEST होता है और यह NATIONAL TESTING AGENCY (NTA) द्वारा ORGANIZE किया जाता है | इस EXAM के माध्यम से आप MBBS, BDS, MS, MD, और MDS में ADMISSION ले सकते है | 

NEET के लिए कितना FEES लगता है ?

दोस्तों NEET के ENTRANCE EXAM के लिए GENERAL CATEGORY के लिए 1500, SC/ST/PH के लिए 800 और OBC के लिए 1400 FEES देनी होती है |

NEET के ENTRANCE EXAM के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए ?

दोस्तों NEET का परीक्षा देने के लिए उम्र 18 से और 25 से कम है लेकिन ST/SC के लिए 5 साल की छुट है यानी वे 30 साल की उम्र तक NEET का परीक्षा दिला सकते है |

NEET के ENTRANCE EXAM के लिए क्या-क्या ELIGIBILITY चाहिए ?

दोस्तों NEET का परीक्षा देने के लिए 12TH में 50% या उसके ऊपर होना चाहिए और PHYSICS, CHEMISTRY और BIOLOGY विषय के साथ पास होना चाहिए | इस परीक्षा का फार्म भरते समय आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है और अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप इस फार्म को नही भर सकते है |

TYPES OF NEET EXAM ?

NEET EXAM डो प्रकार का होता है, एक NEET UG और NEET PG. NEET UG में MBBS और BDS कर सकते है और NEET PG में MS और MD कर सकते है | 

NEET का  EXAM कैसे होता है ?

दोस्तों NEET का EXAM चुने हुए जगहों में OFFLINE होता है जो 3 घंटे का होता है जिसमे आपको पेपर और पेन लेकर EXAM देना होगा |

NEET का  EXAM का PATTERN कैसा होता है ?

दोस्तों इस परीक्षा में OBJECTIVE टाइप प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 4 उत्तर दिए जाते है जिसमे से आपको सही उतार चुनना होता है, इसमें PHYSICS, CHEMISTRY, ZOOLOGY और BOTANY SECTION से प्रश्न पूछे जाते है, इसमें प्रत्येक SECTION में 45-45 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 180-180 अंक के होंगे यानी कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे और 720 अंक का कुल नंबर होगा, इसमें 1 प्रश्न 4 नंबर का होगा यानी आप 1 प्रश्न सही बनायेंगे तो आपको 4 नंबर मिलेगा लेकिन अगर आप 4 प्रश्न गलत कर देते है तो आपका 1 सही प्रश्न गलत हो जाएगा यानी आपके चार नंबर कट जायेंगे |

NEET का  EXAM किस भाषा में होता है ?

दोस्तों NEET का EXAM हिंदी और ENGLISH दोनों भाषाओं में होता है |

NEET के EXAM का COUNCELLING PROCESS कैसे होता है ?

दोस्तों इसका CONCELLING PROCESS ONLINE होती है जो तीन राउंड में होगी और यह तीन राउंड RANK के हिसाब से सुनिश्चित किया जाएगा | इसमें सबसे पहले आपको REGISTRATION करना होगा और उसके आपको कोर्स और कॉलेज चुनना होगा और उसके बाद आपको कोलेज लोक करना होगा |

NEET का  EXAM के लिए क्या-क्या DOCUMENT लगता है ?

दोस्तों इस परीक्षा के लिए आपको नीचे दिए गए सभी DOCUMENT लगेंगे -

  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंकसूची 
  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट 
  • जिस वर्ष का परीक्षा दिला रहे है उस वर्ष का प्रवेश पत्र
  • और रैंक पत्र 
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए)
  • जन्म प्रमाणपत्र 
  • 8-10 पासपोर्ट के आकार का फोटो
  • ऑनलाइन आबंटित प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • सभी प्रमाणपत्रों के फोटोकॉपी आदी.

NEET का  EXAM के लिए कितना ATTEMPT दे सकते है ?

दोस्तों NEET का  EXAM को पास करने के लिए आपके पास तीन ATTEMPT रहता है, आप जिस CATEGORY से भी हो आपको तीन ही ATTEMPT मिलेंगे |

दोस्तों अगर आपको NEET के ENTRANCE EXAM का सारा SYLLABUS चाहिए तो हम अगले पोस्ट में सारा SYLLABUS आपको बताएँगे, या इसी पोस्ट में नीचे link लगा देंगे |

NEET SYLLABUS LINK - Comment below.