प्राणीयो का विशिष्ट गुण एवं उनका वर्गीकरण
ऐमोसीट लार्वा (Ammocoete larva)
ऐमोसीट लार्वा का वर्गीकरण (Classification of Ammocoete Larva) -
- फाइलम (Phylum) - कॉर्डेटा (Chordata)
- सब-फाइलम (Sub-Phylum) - वर्टीब्रेटा (Vertebreta)
- समुह (Group) - ऐग्नैथा (Agnatha)
- वर्ग (Class) - पेट्रामाईजोन्सिया (Petromyzontia)
- गीनस (Genus) - ऐमोसीट (Ammocoete)
ऐमोसीट लार्वा का लक्षण (Characters of Ammocoete Larva) -
1) यह एक स्वच्छ जलीय पेट्रोमाइजॉन का लार्वा है |
2) यह झील में रहता है | यह रात्रिचर जंतु है |
3) दांत अनुपस्थित होते है | भोजन सिलियरी फीडिंग विधि से ग्रहण करता है |
4) ग्रसनी में सात जोडी गिल स्लिट्स पाए जाते है |
5) यह एक लंबा बेलनाकार जंतु लार्वा है | इसमें एक जोडी नेत्र होते है, जो कि त्वचा द्वारा घनके होते है |
6) पृष्ठ एवं पुच्छीय फिन उपस्थित होते है |
साल्पा (Salpa)
साल्पा का वर्गीकरण (Classification of Salpa) -
- फाइलम (Phylum) - कॉर्डेटा (Chordata)
- सब-फाइलम (Sub-Phylum) - यूरोकोर्डेटा (Urochordata)
- वर्ग (Class) - थैलिएसिया (Thaliacea)
- गीनस (Genus) - साल्पा (Salpa)
1) साल्पा संसार के प्रायः सभी समुद्रो में पाया जाता है | पीढी का एकांतरण होता है |
2) बेलनाकार शरीर युक्त पेलेजिक ट्युनिकेट प्राणी |
3) सॉलिटरी - अलैंगिक अवस्था उजोइड |
4) ग्रिगेरियस - लैंगिक अवस्था गोनोज्वाइड्स |
प्रोटोप्टेरस (Protopterus)
प्रोटोप्टेरस का वर्गीकरण (Classification of Protopterus) -
- फाइलम (Phylum) - कॉर्डेटा (Chordata)
- सब-फाइलम (Sub-Phylum) - क्रेनिएटा (Craniata)
- समुह (Group) - ग्नैथोस्टोमेटा (Gnathostomata)
- सुपर-क्लास (Super-Class) - पीसीज (Pisces)
- क्लास (Class) - ऑस्टिकथीज (Osteichthyes)
- सब-क्लास (Sub-Class) - सार्कोप्टेरीजींआई (Sarcopterygii)
- ऑर्डर (Order) - डिप्नोई (Dipnoi)
- जीनस (Genus) - प्रोटोप्टेरस (Protopterus)
- स्पीशीज (Species) - ऐनेकटेन्स (Annectens)
1) इसे सामान्यतः अफ्रीकन लंग फिश कहते है |
2) फेफड़ो एवं क्लोम दोनों से सांस लेते है |
3) इसमें डो वायु कोष होते है, जो पुरे देह्गुहा में फैले रहते है |
4) डोर्सल व कोडल फिन एक-दुसरे से जुड़े रहते है |
5) लेटरल लाइन अधिक विकसित होते है |
हायला (Hyla)
हायला का वर्गीकरण (Classification of Hyla) -
- फाइलम (Phylum) - कॉर्डेटा (Chordata)
- सब-फाइलम (Sub-Phylum) - क्रेनिएटा (Craniata)
- समुह (Group) - ग्नैथोस्टोमेटा (Gnathostomata)
- सुपर-क्लास (Super-Class) - टेट्रापोडा (Tetrapoda)
- क्लास (Class) - एम्फिबिया (Amphibia)
- सब-क्लास (Sub-Class) - यूऐम्फिबिया (Euamphibia)
- ऑर्डर (Order) - ऐन्युरा (Anura)
- जीनस (Genus) - हायला (Hyla)
हायला का लक्षण (Characters of Hyla) -
1) सामान्यतः वृक्षो पर जीवन व्यतीत करते है, इन्हें ट्री फ्रोग कहते है |
2)त्वचा कोमल, नम, चिकनी होती है |
3) वयस्क में पूंछ का अभाव होता है |
4) पश्च पाद लम्बे उंगलिया लम्बी तथा उंगलियों के सिरों पर चिपकाने हेतु आसंजक गद्दिया होती है |
5) दांत केवल उपरी जबड़े में |
6) पेट पर जल शोषित करने वाली ग्रंथिया होती है |
7) मादा कीचड़ में नर्सरी बनाकर अंडे देती है |
इक्थियोफिश (Ichthyophis)
इक्थियोफिश का वर्गीकरण (Classification of Ichthyophis) -
- क्लास (Class) - ऐम्फिबिया (Amphibia)
- सब-क्लास (Sub-Class) - लेपोस्पोन्डाइली (Lepospondyli)
- ऑर्डर (Order) - ऐपोडा (Apoda)
- जीनस (Genus) - इक्थियोफिश (Ichthyophis)
इक्थियोफिश का लक्षण (Characters of Ichthyophis) -
1) शरीर लंबा, बेलनाकार, ईल आकृति का होता है |
2) त्वचा में छोटे शल्क होते है |
3) शरीर की सतह झुर्रीदार |
4) फेफड़े असमान, पूंछ अनुपस्थित |
5) सिर व नेत्र छोटा होता है |
6) दलदल वाले स्थानों पर बिल बनाकर रहते है |
7) मादा एक बार में 20 अंडे देती है तथा चारो ओर कुंडलित होकर उनकी रक्षा करती है |
8) अन्डो को जल में ले जाती है जहा गिलयुक्त लार्वा निकलती है |