सेकण्ड हैण्ड फोन खरीदते समय कैसे पता करे कि चोरी का है या नही? तो चलिए हम इसका समाधान बताते है
दोस्तों हम जब भी सेकण्ड हैण्ड मोबाइल फोन लेते है तो यह पता नही कर पाते है कि वह मोबाइल फोन चोरी का है या नही, दोस्तों आज हम एक ऎसी ट्रिक के बारे में आपको बताएँगे जिससे आप जान पायेंगे कि वह मोबाइल चोरी का है या नही:
सबसे आपको उस मोबाइल फोन का IMEI नंबर चाहिए होगा, इस नंबर को जानने के लिए आपको उस मोबाइल के डायलर में *#06# दबाना होगा जिसके बाद आपको उस मोबाइल फोन का IMEI नंबर मिला जाएगा जिसे आप copy करे या कागज़ में लिखकर रखे.उसके बाद आप मैसेज में जायेंगे और 14422 नंबर पर एक मैसेज भेजेंगे, इस मैसेज में आपको KYM और फिर स्पेस देकर 15 अंको का वही IMEI नंबर लिखना होगा और उसके बाद इस मैसेज को सेंड कर देना होगा (Example - KYM 125487958641256 Send to 14422) यह नंबर दरअसल सरकार द्वारा जारी किया हुआ हेल्पलाइन नंबर है.
इसके बाद आपके फोन में एक मैसेज आयेगा और अगर वह मोबाइल फोन चोरी का नही होगा तो उस मैसेज में वह मोबाइल की सारी डिटेल्स आ जायेगी |
Keywords:
Second hand phone kharidte samay kaise pta kare ki phone chori ka hai ya nahi, Second hand phone kaise kharide, How to buy second hand phone, Mobile ka IMEI number kaise dekhe