Full Width CSS

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णु देव साय - जानिये इनके बारे में सबकुछ

रायपुर - हाल ही में छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसका शांतिपूर्ण तरीके से सफलता पूर्वक चुनाव का समापन हुआ था.

इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आ गया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमतो से जीत लिया. 

10 दिसंबर को सभी विधायको और भाजपा के राष्ट्रीय अधिकारीयों का मीटिंग हुआ जिसमे सर्वसम्मति से विष्णु देव से को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री - विष्णु देव साय

जन्म - 21 फरवरी 1964, ग्राम - बगिया, तहसील - कुनकुरी, जिला - जशपुर.

2023 विधानसभा क्षेत्र - कुनकुरी

विष्णु देव साय का राजनीतिक करियर -

  • इनके राजनीतिक करियर की शुरुआत उनके गाँव में सरपंच के रूप में हुई थी.
  • 1990 से 1998 तक वे दो साल तक तपकरा विधानसा में विधायक रहे. (वर्तमान मध्य-प्रदेश.
  • 1999 में रायगढ़ के 13वे लोकसभा अध्यक्ष चुने गये.
  • 1999 से 2000 - सदस्य, सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति और सदस्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण समिति.
  • 2000 से 2004  सलाहकार समिति, कृषि मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य.
  • 2004 14वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल), सूचना प्रौद्योगिकी समिति के सदस्य.
  • 5 अगस्त 2007 जल संसाधन समिति के सदस्य.
  • 2009 15वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल).
  • 31 अगस्त 2009 को वाणिज्य समिति का अध्यक्ष चुने गये.
  • 2014 में .16वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (चौथा कार्यकाल)
  • 9 नवंबर 2014 में केंद्रीय खान, इस्पात राज्य मंत्री चुने गए.
  • 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय राज्य मंत्री, इस्पात मंत्रालय चुने गए.
  • जून 2020 से अगस्त 2022 तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष.
  • 10 दिसम्बर 2023 से छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री.

छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
cg new cm
Chhattisgarh new chief minister 
vishnu dev saay new cm
bjp
bhartiy janta party
narendra modi
chhattisarh vidhansabha chunaw
chhattisgarh assembly election
amit shah
op chaudhry