Full Width CSS

युग्मानुबन्धन पर टिप्पणी - Comments on Synapse in Hindi

युग्मानुबन्धन (Synapse)

एक न्यूरॉन के डेन्ड्राइट क्षेत्र एवं दूसरे न्यूरॉन के एक्सॉन के अंतिम भाग के बीच के क्षेत्र को सामान्यतया युग्मानुबन्धन क्षेत्र (Synaptic region) कहते हैं या युग्मानुबंधन (Synapse) कहते हैं। इसका प्रमुख लक्षण है कि दो न्यूरॉन्स की झिल्ली एक स्थान से पृथक होते हैं जिनको युग्मानुबंधन खांच (Synaptic cleft) कहते हैं। यह दूरी 10-55mm होती हैं। विभिन्न प्रकार का युग्मानुबंधन (Synapse) जो तंत्रिका तंत्र में पाये जाते हैं। जो कि पूर्व युग्मानुबंधन (Pre synaptic) एवं पश्च युग्मानुबंधन (Post Synaptic) न्यूरॉन्स के सम्पर्क पर आधारित होते हैं -(i) अक्षीय - डेन्ड्राइटिक युग्मानुबंधन (Axo-dendritic Synapse) -इस प्रकार का युग्मानुबंधन एक्सॉन एवं दूसरे सेन्ड्राइट के बीच संधि पर पाये जाते हैं।(ii) अक्षीय एक्सोनिक युग्मानुबंधन (Axo- Axonic Synapse) - इस प्रकार का युग्मानुबंधन एक न्यूरॉन के एक्सॉन तथा दूसरे न्यूरॉन के जंक्शन के बीच पाया जाता है।(iii) अक्षीय सोमेटिक युग्मानुबंधन (Axo- Somatic Synapase) – इस प्रकार का युग्मानुबंधन एक न्यूरॉन के एक्सॉन के तंत्रिकीय अन्तस्थ भाग (Nerve ending) और दूसरे न्यूरॉन के कोशिकाकाय (Cell body) जिसमें आवेग संवाहित किया जाता है के बीच पाया जाता है।(iv) डेन्ड्रो-डेन्ड्राइटिक युग्मानुबंधन (Dendro-dendritic Synapse) - एक के डेन्ड्राइट्स तथा दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट्स के बीच पाया जाता है इसमें आवेग एक न्यूरॉन के डेन्ड्राइट्स के दूसरे यूके डेन्ड्राइट्स में साइनेप्स के द्वारा संवाहित होता है।