तालिबान के दहशत में कैसा होगा अफगानिस्तान क्रिकेट का भविष्य ? क्या जारी रहेगा अफगानिस्तान में क्रिकेट ? | Afghanistan cricket's future in Talibaan terrorist attack..

दिल्ली: अफगानिस्तान को एक बार फिर तालीबानी शासन ने हथिया लिया है और इसके साथ ही अब सवाल खड़े हो रहे है कि तालीबान के लड़ाके देश को अब कैसे चलाएंगे. देश के अनेको महत्वपूर्ण मुद्दों में से मुख्य केंद्र अफगानिस्तान क्रिकेट को माना जा रहा है और इसकी एक वजह है कि तालीबान का क्रिकेट से बहुत ही करीबी रिश्ता है |

तालीबान की वापसी के साथ ही इस बात पर चर्चा बहुत जरुरी हो जाती है | आपको बता दे कि वर्तमान क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान सबसे तेजी से उभरता हुआ देश है, मौजूदा दौर में अफगान क्रिकेट टीम बहुत ही शानदार खेल दिखा रही है चाहे वह लिमिटेड ओवर के खेल हो या वनडे हो या टेस्ट हो, अफगानिस्तान के पास कई शानदार क्रिकेटरों की बड़ी फौज है, उन्ही क्रिकेटरों में से एक राशिद खान ने हाल ही में अपने कई ट्वीट्स के जरिए अफगानिस्तान और क्रिकेट के भविष्य पर अदेशा जताते हुए दुनिया भर से अपील की है |

मानविक अंदाज में राशिद ने ट्वीटर पर लिखा कि "हमें इस संकट के समय में दुनिया अकेले न छोड़े, हमारा देश जल रहा है और चारो ओर तरफ हाहाकार मचा हुआ है" इस ट्वीट से कहा जा सकता है कि शायद अफगानिस्तान और क्रिकेट खतरे में है |

आपको बता दे कि बहुत पहले कटीलपंथी आतंकी संगठन तालीबान ने अफगानिस्तान में सभी तरह के खेलो पर प्रतिबन्ध लगा दिया था, पर साल 2000 में तालिबान ने क्रिकेट से प्रतिबन्ध हटा दिया और उसे मनोरंजन करार दिया | वैसे युवा तालीबानी आतंकियों में क्रिकेट की दिलचस्पी बढ़ ही रही है और तो जब भी अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम कोई बड़ा टूर्नामेन्ट या मैच खेलती है तो उसके लिए शुभकामनाए जाहिर करने वालो में तालीबान ही सबसे आगे होते है |

इसके साथ ही तालीबानो का जश्न मनाने का तरिका भी काफी अनूठा है, तालीबान जीत पर आसमान की ओर बन्दुक करके गोलिया दागते है और अपनी खुशी का इजहार करते है | तथ्यों पर नजर डाले तो ज्यादा क्रिकेट मैच अफगानिस्तान के उन इलाको में देखे और सुने जाते है जो तालीबान के कब्जे में रहा है यहाँ तक कि नेशनल टीम में भी कई खिलाड़ी इन्ही इलाको से आते है |

Keyword:

Afghnistan attacked by Taliban, Afghanistan cricket future after Taliban terrorist attack, Rashid khan wants help for Afghanistan, Rashid khan tweet