शिखर धवन ने आज 24 अगस्त 2024 को क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दिया.
शिखर धवन के रिकार्ड और उनका परिचय -
जन्म - शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को एक पंजाबी परिवार में दिल्ली में हुआ था.शिखर धवन की शादी आयशा मुखर्जी के साथ हुआ था, जिनका एक पुत्र है, लेकिन बाद में उनका तलक हो गया.
क्रिकेट करियर -
शिखर धवन का शतक -
Test - 8
ODI - 18
T20 - 2
शिखर धवन का दिल्ली रणजी ट्राफी डेब्यू 2004 में हुआ था.
शिखर धवन ने ODI क्रिकेट में 5 अक्टूबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था, और टेस्ट क्रिकेट में 24 अक्टूबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था. शिखर धवन ने T20 डेब्यू 4 जून 2009 को स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था.
शिखर धवन ने IPL में अब तक 4 टीमो के लिए खेला है -
1. Delhi Daredevils (2008 से 2009 तक और 2019 से 2021)
2. Deccan Chargers (2009 से 2011)
3. Sunrisers hyderabad (2013 से 2018)
5. Punjab Kings (2022 से 2023)
शिखर धवन के रिकोर्ड -
1. शिखर धवन ने फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 बाल में शतक लगाया था, यह उस समय भारत के सबसे तेज ODI शतक था.
2. शिखर धवन ने 2013 में 338 रन बनाकर चैंपियंस ट्राफी में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
3. शिखर धवन चैंपियंस ट्राफी में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बने.
4. शिखर धवन ने फरवरी 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 187 रन बनाकर टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने वाला बल्लेबाज बन गये, और सबसे टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी बन गये.
5. 2015 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 92 रन बनाकर भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये थे.
6. 2018 में 689 रन बनाकर एक कलेंडर इयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये.
7. दिसंबर 2017 में श्री लंका के खिलाफ 186 रन बनाकर उस समय एक सीरिज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये थे.
8. साल 2018 में Sunrisers hyderabad के लिए खेलते हुए 576 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये.
9. IPL में किसी एक टीम के लिए 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये.
10. Delhi Capitals के लिए 2021 में पृथ्वी शॉ के साथ 92 रन बनाकर सबसे बड़ी पार्टनरशिप बना दिया था.