संसोधन अधिनियम 1781 की विशेषताए

संसोधन अधिनियम 1781

(Features of Amendment Act 1781)

इस अधिनियम को बंदोबस्त कानून भी कहा जाता है, इसे ब्रिटिश सरकार ने 1773 अधिनियम में जो खामीया थी उसे ठीक करने के लिए बनाया था.

1) इस नियम में हिन्दुओ तथा मुसलमानों को उनके निजी कानूनों के हिसाब से उनके मामले तय करने के निर्देश दिए.

2) इस नियम ने कलकत्ता के सभी निवासियों को उच्चतम न्यायालय के क्षेत्र के अन्दर कर दिया.

3) इस नियम से राजस्व सम्बंधित सभी मामलों को उच्चतम या सर्वोच्च न्यायालय के अंतर्गत कर दिया.