दोस्तों UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड का एक नया रूप लांच किया है, जिसे आधार PVC कार्ड कहा जाता है |

दोस्तों अभी बहुत से लोगो का आधार कार्ड कागज़ का बना हुआ है जिससे आधार कार्ड के गुम हो जाने, पानी या अन्य चीजो से खराब हो जाने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है, जिससे हमें आधार कार्ड को ढूंढने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अगर हमें आधार कार्ड नही मिलता है तो हमें दूसरा आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है, जहा पर भी हमारा काम एक दिन में नही बन पाता है या हमें ऑनलाइन वही कागज़ वाला आधार कार्ड फिर से मंगाना पड़ता है और वह फिर से खो जाता है और हम फिर से वही मुसीबत में पड जाते है |

दोस्तों हमारी इस मुसीबत को दूर करने के लिए UIDAI ने आधार का नया रूप लाया है जिसमे हमारा आधार कार्ड सुरक्षित रहता है और उसके पानी में या किसी और चीज में खराब होने का कोई ख़तरा नही होगा और यह छोटा भी होता है जिसे हम अपने वालेट में आसानी से रख सकते है |

आधार PVC Card क्या है?

दोस्तों आधार PVC Card प्लास्टिक का बना होता है और यह ATM के साइज का होता है इसके छोटे होने के कारण हम आसानी से इसे अपने जेब में रख सकते है और कही भी कभी भी ले जा सकते है | इसका प्लास्टिक का होने के कारण इसका खराब होने का ख़तरा बहुत ही ज्यादा कम रहता है, इसका ख़ास बात यह है कि यह पानी में भी बिलकुल भी खराब नही होता है |

आधार PVC Card के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लगेगा या नही?

दोस्तों आपको आधार PVC Card ऑर्डर करने के लिए किसी भी आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत नही होगी या आपके आधार कार्ड में अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है तो भी आप आधार PVC कार्ड मंगा सकते है| इसके कोई भी एक मोबाइल नंबर चाहिए जिसमे एक OTP आयेगा और आपका आधार PVC Card ऑर्डर हो जाएगा |

एक मोबाइल नंबर से कितने लोगो का आधार PVC Card ऑर्डर कर सकते है?

दोस्तों आप एक मोबाइल नंबर से बहुत सारे लोगो का आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है, आप अपने घर के सभी सदस्यों का आधार PVC Card अपने मोबाइल नंबर से ही ऑर्डर कर सकते है |

आधार PVC Card ऑर्डर करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर आप एक ऑनलाइन दूकान चलाते है या कोई भी दूकान चलाते है तो आप दुसरे लोगो का आधार PVC Card ऑर्डर करके बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है | दोस्तों कई लोग ऐसे है जो इंटरनेट चलाना नही जानते है और वे आधार PVC Card ऑर्डर नही कर पाते और वे ऑनलाइन दुकानों में चले जाते है और आप इसका फायदा भी उठा सकते है, आप अपने दुकानों में बेनर लगा कर इसका प्रसार कर सकते है जिससे लोगो को इसके बारे में पता चलेगा और वे भी आधार PVC Card को ऑर्डर करने के आपके पास आयेंगे और आप कुछ कमीशन लेके उनके लिये आधार PVC Card ऑर्डर कर सकते है और अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है |

आधार PVC Card के लिए कितना फीस लगता है?

दोस्तों एक आधार PVC Card के लिए सिर्फ 50 रुपये लगता है, दोस्तों अपने आधार कार्ड को खराब होने से बचाने के लिए 50 रुपये देने में कोई नुकसान होगा |

आधार PVC Card कितने दिन में deliver होगा?

दोस्तों वास्तव में आपके आधार PVC Card ऑर्डर करने के 20 दिन के अन्दर आपके घर में आधार PVC Card deliver हो जाएगा, कभी-कभी कई जगहों में ज्यादा दूरी होने के कारण इसको 30 दिन भी लग सकता है |

आधार PVC कार्ड कैसे ऑर्डर करे? Step by step.

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि आप कैसे आधार PVC Card घर बैठे अपने घर में मंगा सकते है वो भी बिना किसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के, तो चलिए शुरू करते है,

सबसे पहले आप एक Browser Open करे और उसमे UIDAI सर्च करे -

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

उसके बाद सबसे पहले आने वाली Link पर Click करे,

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

उसके बाद My Aadhar में जाके Order Aadhar PVC Card पर Click करे,

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

उसके बाद आधार नंबर और Captcha Fill करेंगे, इसके बाद अगर आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नही है तो My Mobile Is Not Registered पर Click करे और मोबाईल नंबर भरने के बाद Send OTP पर Click करे, और यदि आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है तो सीधा Send OTP पर Click करे,

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?


आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

OTP डालकर Submit पर click करे,

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

उसके बाद Make Payment पर click करे,

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

इसके बाद आप नीचे दिए गए किसी भी option से 50 रुपये Payment कर सकते है, और अगर आपको Payment करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है या हमें Email कर सकते है,

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?

इसके बाद Payment पूरा करने के बाद आप SRN नंबर को नोट करके रख सकते है या Download Acknowledgement Receipt पर click करके Download करके अपने पास रख सकते है जिससे आप बाद में इस नंबर से आपके आधार PVC Card को Track कर सकते है |

आधार PVC Card ऑर्डर करे बिना registered मोबाईल नंबर के  How to download aadhar card without aadhar number आधार PVC Card क्या है?